Thursday, October 17, 2019

दिवाली की रात छत पर करे ये ख़ास काम, पुरे साल नहीं होगी धन की कमी

दिवाली की रात छत पर करे ये ख़ास काम, पुरे साल नहीं होगी धन की कमी
दिवाली का त्यौहार बस कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला हैं. चुकी ये देश का सबसे बड़ा त्यौहार भी माना जाता हैं इसलिए लोग इसकी तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं. दिवाली पर ख़ासतौर से माँ लक्ष्मी की पूजा होती हैं. इसके पीछे तर्क ये होता हैं कि दिवाली के दिन जो व्यक्ति माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने में सफल हो जाता हैं उसके घर कभी धन की कमी नहीं होती हैं. वैसे तो आप भी ये पूजा कर सकते हैं. लेकिन इसके साथ यदि दिवाली की रात एक ख़ास काम करते हैं तो आपको इसका बहुत लाभ मिलेगा. ये काम आपको अपने घर की छत पर करना होगा. यदि आप फ्लैट में रहते हैं तो इसे बालकनी में भी किया जा सकता हैं. तो चलिए बिना किसी विलंब के जान लेते हैं कि आपको क्या करना होगा.

पहला काम – छत पर ऐसे लगाए चार दीपक

दिवाली की रात आप अपनी छत या बालकनी पर जाए और वहां तेल के चार दीपक लगाए. एक बात का ध्यान रहे कि इन चारों दीपक का मुंह अलग अलग दिशा में होना चाहिए. यानी चार दिशा हैं तो हर एक दिशा में एक दीपक का मुंह होगा. इसके साथ ही इन दीपकों में धानी का एक एक दाना भी डाल दे. ये उपाय करने से आपके घर चारों दिशाओं से धन की आवक होना शुरू हो जाएगी. इतना ही नहीं दिवाली की रात जब माँ लक्ष्मी भ्रमण पर निकलेगी तो इस दीपक की रौशनी और पॉजिटिव एनेर्जी से आकर्षित होकर आपके घर आएगी. इस तरह आपके यहाँ धन की कमी नहीं होगी.

दूसरा काम – सिक्के को इस विधि से रखे

आपको दिवाली की रात पहले एक सामान्य सिक्का लेना हैं. इसे माँ लक्ष्मी के चरणों में रख इसकी कुमकुम और चावल से पूजा करे. इसके बाद माँ लक्ष्मी को अपनी धन संबंधित समस्यां बताए. अब इस सिक्के को उठाकर घर की छत के बीचो बीच रख दे. यदि आपको डर हैं कि कोई ये सिक्का उठा लेगा या उसका स्थान बदल सकता हैं तो उस सिक्के के ऊपर एक दीपक भी रख सकते हैं. इस सिक्के को आप रातभर वहीं छोड़ दे. अब अगले दिन इसे आप उठाकर साफ़ करे और अपनी घर की तिजोरी में रख दे. इससे आपके घर धन का खर्चा अधिक नहीं होगा. साथ ही तिजोरी में रखा पैसा बढ़ने लगेगा.
दोस्तों हमें उम्मीद हैं कि आपको ये उपाय बड़ा अच्छा लगा होगा. यदि आपके घर धन की कोई भी समस्यां चल रही हैं तो ये दोनों काम दिवाली की रात जरूर करे. इससे आपको लाभ जरूर होगा. साथ ही इस उपाय को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले, ताकि वे भी इससे लाभान्वित हो सके. इस तरह आप सभी का भला करेंगे. वैसे दिवाली पर दीपक का काम करते समय आप थोड़ी सावधानी भी बरते. खासकर कि बच्चों को ये काम ना करने दे. थोड़ी सी लापरवाही दिवाली का मजा खराब कर सकती हैं. इसलिए सावधान रहे, स्वस्थ रहे और फुल एन्जॉय करे. आप सभी को हमारी तरफ से दिवाली की एडवांस में शुभकामनाएं.

बॉलीवुड ही नहीं पॉलिटिक्स में भी चला 5 अभिनेत्रियों का सिक्का, कोई बनी CM कोई बनी शिक्षा मंत्री

HEMA
राजनीतिक पार्टियों के लिए महिलाओं को टिकट देना हमेशा से फायदेमंद साबित होता रहा है. 17 वीं लोकसभा में 78 महिलाएं जीतकर संसद भवन पहुंची हैं. इन महिलाओं में से अधिकतर फिल्म अभिनेत्रियां हैं. वह चाहे स्मृति ईरानी हो या हेमा मालिनी…. बॉलीवुड में ऐसी बहुत सारी अभिनेत्रियां मौजूद हैं जिन्होंने ना केवल अपने अभिनय के दम पर फिल्मे सुपर हिट करवाई हैं और साथ ही राजनीति में भी अपनी अच्छी खासी साख बनाई है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्मो के साथ साथ राजनीति में भी सफल रही हैं.
हेमा मालिनी-
हेमा मालिनी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक सफल फिल्मी करियर के साथ-साथ उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में भी अच्छा खासा नाम कमाया है. हेमा मालिनी ने सन 2004 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. आज कल हेमा मालिनी राजनीति की सफल महिलाओं में से एक होने के साथ-साथ मथुरा की सांसद भी हैं.
स्मृति ईरानी-
स्मृति ईरानी ने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में तुलसी का रोल अदा किया था. तुलसी का किरदार निभाने के बाद स्मृति ईरानी घर-घर में मशहूर हो गई थी. आजकल स्मृति ईरानी भाजपा की मंत्री हैं. पॉलिटिक्स में आने के बाद स्मृति ईरानी ने एक्टिंग के क्षेत्र से दूरी बना ली है. एक्टिंग से पॉलिटिक्स तक पहुंचने का सफर स्मृति के लिए बहुत ही मुश्किलों से भरा हुआ रहा है.
रेखा-
रेखा फिल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. रेखा पॉलिटिक्स में भी अपना सिक्का बाखूबी जमा चुकी हैं. साल 2012 में रेखा ने पॉलिटिक्स की दुनिया में कदम रखा था और कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा की सदस्य बनी थी. पॉलिटिक्स में आने के बाद में रेखा ने फिल्मी दुनिया नहीं छोड़ी और एक्टिंग करती रही. राजनीति के साथ-साथ रेखा आज भी कुछ फिल्मों में नजर आती हैं.
जया बच्चन-
जया बच्चन एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेत्री रही हैं. फिल्मी दुनिया में गुड्डी फिल्म से अपनी अलग पहचान बनाने वाली जया बच्चन आजकल बहुत कम फिल्मों में दिखाई देती हैं. एक सक्सेसफुल करियर के बाद जया बच्चन समाजवादी पार्टी से जुड़ गई. आजकल जया बच्चन राज्यसभा की सदस्य के रूप में काम कर रही हैं. अक्सर संसद में बहस के दौरान जया बच्चन को बहस का हिस्सा बनते देखा जा सकता है.
जयललिता-
जयललिता तेलुगु फिल्मों की एक सफल अभिनेत्री रही हैं. साल 1956 में बनी फिल्म “वेननीरा अदाई” से फिल्म जगत में कदम रखने वाली जयललिता ने मुख्यमंत्री बनने तक का कठिन सफर किया. जयललिता पहली एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंची. वह 5 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी. जयललिता के पास सबसे ज्यादा सिल्वर जुबली हिट्स फिल्में है. 80 के दशक की शुरुआत में जयललिता ने पॉलिटिक्स में कदम रखा और अपने जीवन की दिशा को पूरी तरह से बदल दिया. राजनीति में भी जयललिता एक ऐसे मुकाम पर पहुंची जहां सभी लोग नहीं पहुंच पाते हैं.

Tuesday, October 15, 2019

अपनी शादी में दादी की फटी-पुरानी साड़ी पहन गई थी एक्ट्रेस राधिका आप्टे, जाने क्या थी वजह

अपनी शादी में दादी की फटी-पुरानी साड़ी पहन गई थी एक्ट्रेस राधिका आप्टे, जाने क्या थी वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे धीरे धीरे देश के सभी घरो में एक जाना पहचाना चेहरा बनने लगी हैं. वे इन दिनों फिल्म और वेब सीरिज दोनों ही मीडियम में नज़र आ जाती हैं. बॉलीवुड में उन्हें लास्ट टाइम आयुष्मान खुराना के साथ अँधाधुन नामक फिल्म में देखा गया था. वहीं वेबसीरिज में तो वे सेक्रेड गेम्स, Ghoul और लास्ट स्टोरीज में नज़र आ चुकी हैं. राधिका अक्सर सामजिक मुद्दों पर भी अपनी राय देती रहती हैं. जहाँ एक तरफ अन्य अभिनेत्रियाँ सिर्फ हिंदी फिल्मों तक ही सिमित हैं तो वहीं राधिका हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, मलयालम, बंगाली, अंग्रेजी और यहाँ तक की मराठी फ़िल्में भी कर रही हैं. इसके साथ ही वो हर बार अलग अलग टाइप की फ़िल्में भी करती हैं. इस तरह आपको उनके किरदार और अभिनय में वेराइटी मिलती रहती हैं.
RADHIKA
इस बात में कोई शक नहीं हैं कि राधिका एक उम्दा एक्ट्रेस हैं. अपने फिल्म चुनाव को लेकर वो बताती हैं कि यदि मुझे कोई फिल्म की कहानी पसंद आती हैं तो मैं कर लेती हूँ. फिर ये नहीं देखती कि वो किस केटेगरी की फिल्म है. मुझे कॉमेडी, ड्रामा, हॉरर, थ्रिलर, रोमांस सभी तरह की फ़िल्में पसंद हैं. अलग अलग भाषाओं की फिल्मे करने पर वो कहती हैं कि आप जो भाषा बोलते हैं उस फिल्म को करना थोड़ा आसान होता हैं. क्योंकि आपको पता लग जाता हैं कि सेट पर क्या चल रहा हैं. हालाँकि दूसरी भाषा में थोड़ी मुश्किल होती हैं.
इसके साथ ही हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राधिका ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि “जब मेरी शादी हुई थी तो मैंने अपनी दादी की पुरानी साड़ी पहनी थी. वो एक रजिस्टर मेरिज थी. उस साड़ी में कई छेद भी थे. लेकिन फिर भी मैंने उसे पहना था क्योंकि मेरी दादी मेरे लिए दुनियां के सबसे पसंदीदा लोगो में से एक हैं. मैं उन लोगो में से नहीं हूँ जो फेंसी कपड़ों के ऊपर ज्यादा पैसा खर्च करते हैं. खासकर कि तब जब आप रजिस्टर्ड मेरिज कर रहे हो. हालाँकि मैं अच्छा जरूर दिखना चाहती थी. इसलिए अपनी शादी की पार्टी में मैंने नई ड्रेस पहनी थी हालाँकि उसकी कीमत भी हजार रुपए से कम ही थी. वैसे मैं आपको एक बात और बताना चाहूंगी कि ये ड्रेस मैंने अंतिम समय पर खरीदी थी, दरअसल मैं इसे पहले से खरीद कर रखना ही भूल गई थी. कपड़े खरीदने के मामले में मेरे ज्यादा नखरे नहीं होते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को हुआ था. वे वर्तमान में 34 साल की हैं. उन्होंने अपनी शादी साल 2012 में रचाई थी. उनके पति (बेनेडिक्ट टेलर) एक ब्रिटिस नागरिक हैं. वे पेशे से एक म्यूजिक कम्पोजर हैं. राधिका का जन्म वैसे तो तमिल नाडू में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश पुणे में हुई हैं. बॉलीवुड में उनकी एंट्री ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ फिल्म से हुई हैं. फिल्मों में आने से पहले वो थिएटर किया करती थी. यही वजह हैं कि उनकी एक्टिंग स्किल्स बड़ी कमाल की हैं. वैसे आपको राधिका आप्टे का अभिनय कैसा लगता हैं?

सबसे चर्चित सांसद नुसरत जहां ने पति संग ‘खेला सिंदूर’, एक बार फिर घिर गईं विवादों में

सबसे चर्चित सांसद नुसरत जहां ने पति संग ‘खेला सिंदूर’, एक बार फिर घिर गईं विवादों में

सबसे चर्चित सांसद नुसरत जहां ने पति संग 'खेला सिंदूर', एक बार फिर घिर गईं विवादों में

Friday, October 11, 2019

धनतेरस के दिन ये चीजें खरीदना होता हैं अशुभ, जाने क्या खरीद सकते हैं और क्या नहीं

धनतेरस के दिन ये चीजें खरीदना होता हैं अशुभ, जाने क्या खरीद सकते हैं और क्या नहीं
देश का महापर्व दिवाली अब कुछ ही दिनों की दूरी पर हैं. लोग तो अभी से ही इस पर्व की तैयारियों में जुट गए हैं. घरो की साफ़ सफाई से लेकर शॉपिंग तक सबकुछ प्लानिंग होने लगी हैं. वैसे दिवाली मुख्य रूप से पांच दिनों की होती हैं. इसमें एक मुख्य दिवाली के अतिरिक्त धनतेरस का भी बड़ा महत्वपूर्ण रोल रहता हैं. धनतेरस के दिन लोग धन की पूजा पाठ करते हैं. कहते हैं इस दिन धन की पूजा करने से बरकत बनी रहती हैं. साथ ही आपकी आवक में भी इजाफा होता हैं.
वैसे धनतेरस के दिन घर में कोई नया सामान खरीदकर लाने की भी परंपरा चली आ रही हैं. कई भारतीय धनतेरस पर कुछ ना कुछ आइटम खरीद कर जरूर लाते हैं. हालाँकि कई लोग इस बात से भी अंजान हैं कि आप धनतेरस पर कौन सा सामान खरीदते हैं ये भी बहुत मायने रखता हैं. कुछ ख़ास तरह की चीजों को धनतेरस पर नहीं ख़रीदा जाता हैं. क्योंकि ये आपके और आपके परिवार के लिए अशुभ हो सकती हैं. मतलब आप इन्हें बाकी दिन तो खरीद सकते हैं लेकिन बस धनतेरस पर खरीदने की गलती मत करिएगा.

धनतेरस पर ये ना खरीदें

इस लिस्ट में सबसे पहली चीज आती हैं लोहे से बनी वस्तु. जी हाँ लोहा या उससे बनी कोई भी चीज आप धनतेरस के दिन खरीदने से बचे. इस दिन लोहा खरीद कर घर में लाना शुभ नहीं माना जाता हैं. इसलिए यदि आप ओई नया आइटम ले रहे हैं और उसमे लोहे का इस्तेमाल हुआ हैं तो कृपया उसे धनतेरस वाले दिन ना ख़रीदे. आप चाहे तो उसे एक दिन पहले या एक दिन बाद भी खरीद सकते हैं. इसके बाद दूसरी चीज हैं काले या भूरे रंग के कपड़े. जी हाँ धनतेरस पर इन दो रंगों के कपड़े खरीदने या पहनने से हर हाल में बचे. इन रंगों को नकारात्मक उर्जा का प्रतिक माना जाता हैं.

धनतेरस पर ये जरूर खरीदें

चलिए अब जानते हैं कि धनतेरस पर क्या खरीदना सबसे ज्यादा लाभकारी रहता हैं. यदि आप इस दिन सोना या चांदी खरीदते हैं तो ये आपके लिए बेहद शुभ साबित हो सकता हैं. इसके अलावा तांबा, पीतल से बनी पूजा की वस्तु भी खरीदी जा सकती हैं. वैसे आप चाहे तो चांदी से बनी माँ लक्ष्मी की मूर्ति या सिक्का भी खरीद सकते हैं. यदि आपका बजट कम हो तो आप स्टील या एल्युमिनियम का बर्तन भी ले सकते हैं. इसके साथ ही कोई डेकोरेटिव आइटम या कपड़े वगैरह भी लिए जा सकते हैं. पर जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया आपको काले और भूरे रंग के कपड़े नहीं खरीदने हैं.
दोस्तों हमें उम्मीद हैं कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी. वैसे आपका इस धनतेरस पर क्या खरीदने का प्लान हैं हमें कमेंट में जरूर बताए. साथ ही इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे. इस तरह आपके साथ लोग भी धनतेरस पर गलत सामन खरीदने से बच जाएंगे. इसके साथ आप हमारे साथ लगातार जुड़े रही. दिवाली के मौके पर हम आप सभी के लिए और भी नए नए टिप्स लेकर आते रहेंगे.

Thursday, October 10, 2019

14 साल संघर्ष के बाद देव आनंद के भतीजे को मिला पहला मौका, जानिए कौन हैं ये?

14 साल संघर्ष के बाद देव आनंद के भतीजे को मिला पहला मौका, जानिए कौन हैं ये?
एक दौर था जब बॉलीवुड में एवरग्रीन एक्टर देव आनंद लोगों को पहला मौका देते थे और उन्होंने ना जाने कितने सितारों का करियर बनाया है। मगर जब उनके किसी अपने को उनकी जरूरत थी तो वे इंडस्ट्री में मौजूद नहीं थे और 14 साल संघर्ष के बाद देव आनंद के भतीजे को मिला पहला मौका, इतने हजार रुपये पर उन्हें प्रति दिन काम करना पड़ा, चलिए जानते हैं इनके बारे में..

14 साल संघर्ष के बाद देव आनंद के भतीजे को मिला पहला मौका

बॉलीवुड पर लगातार भाई-भतीजावद फैलाने का आरोप सितारों पर लगता रहता है और लोग सवाल उठाते हैं कि स्टारकिड्स को इतनी आसानी से काम कैसे मिल जाता है। मगर हकीकत ऐसी नहीं है। अपने जामाने के मशहूर डायरेक्टर विजय आनंद के बेटे और दिवंगत सुपरस्टार देव आनंद के भतीजे वैभव आनंद को पूरे इंडस्ट्री में पूरे 14 सालों तक स्ट्रगल करना पड़ा था। अब उन्हें पहला ब्रेक एकता कपूर के वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट: नानावटी वर्सेस स्टेट’ मिली जिसमें वे 30 सितंबर से नजर आ रहे हैं और ये अल्ट बालाजी पर बना है।
इस वेब शो के लिए वैभव को मेहनताने के तौर पर उन्हें 18 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है। 14 साल तक वैभव ने 100 से ज्यादा फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए लेकिन उन्हे सिलेक्ट नहीं किया गया। वैभव ने रवि चोपड़ा और सूरज बड़जात्या के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। कुछ थ्रिलर फिल्मों की कहानी भी लिखीं, जिन्हें वे डायरेक्ट करना चाहते थे लेकिन फाइनेंसर्स ने उन पर भरोसा नहीं जताया और उनका काम अधूरा रह गया। इन सब में अच्छी बात यह है कि सालों तक रिजेक्शन झेलने के बाव वैभव ने अपने अंदर किसी तरह की कड़वाहट नहीं आने दी।
एकता कपूर के वेब शो से शुरु किया और अपने एक इंटरव्यू में वैभव ने बताया, ‘उम्मीद करता हूं कि आगे मुझे अच्छे मौके मिलेंगे। हमेशा से इसी फील्ड में काम करना चाहता था क्योंकि मेरा बैकग्राउंड फिल्मी है और मेरे रगों में एक्टिंग बसी हुई है लेकिन मैंने अपने खानदान की पहुंच का गलत फायदा कभी नहीं उठाया।’ इसी बारे में वैभव ने आगे बात की और बताया, ‘पापा और चाचाजी हमेशा मुझे उनके एरा से निलने की सलाह देते थे। इस लिहाजे से पहले अमेरिका जाकर इसपर पढ़ाई की और वापस आकर पिताजी एक फिल्म में मुझे लॉन्च करना चाहते थे लेकिन उनका इंतकाल हो गया। उनका जाना मुझे बहुत बड़ा झटका दे गया और अगले दो सालों तक मैं उससे उबर नहीं पाया। फिर मैंने खुद को ट्रैक पर आने के लिए तैयार किया।’

‘चाचाजी ने मेरी मदद करने की सोची थी’

वैभव ने इस बारे में बताया, ‘चाचाजी ने मेरा नाम कुछ फिल्ममेकर्स को सुझाया लेकिन मैं खुद का नाम खुद से बनाना चाहता था। रवि चोपड़ा और सूरज बड़जात्या को असिस्ट किया और सूरज जी ने मुझे लेकर एक फिल्म भी प्लान की लेकिन वो भी बन नहीं पाई।’ सलमान खान भी वैभव को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे जिसका नाम ‘हैप्पी डेज’ रखा गया था लेकिन ये भी बन नहीं पाई। भाई ने मुझसे वादा किया कि आगे वे उन्हें काम देंगे लेकिन वे अपने कामों में व्यस्त हो गए। मगर अब इन्हें मौका मिल गया है और उम्मीद है आगे भी इन्हें सफलता मिलेगी।

Wednesday, August 14, 2019

मोटापे के साथ लोगों ने किया इन अभिनेत्रियों को स्वीकार, आज करोड़ों लोगों की पसंद हैं ये हसीनाएं

मोटापे के साथ लोगों ने किया इन अभिनेत्रियों को स्वीकार, आज करोड़ों लोगों की पसंद हैं ये हसीनाएं
आज के समय में मोटापा सबसे गंभीर समस्या बनते जा रहा है. मोटे लोगों की बात की जाए तो भारत दूसरे नंबर पर आता है जहां आबादी के 47 प्रतिशत लोग मोटे हैं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां मौजूद हैं जो प्लस साइज़ हैं. मोटापा जहां कुछ लोगों के लिए डिप्रेशन की वजह बनता जा रहा है वहीं कुछ लोग मोटे होने के बाद भी अपनी लाइफ को खुलकर जी रहे हैं. उन्हें इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि उनका वजन ज्यादा है या कम. उन्हें अपने आप से कोई शिकायत नहीं होती और वह वजन की परवाह छोड़कर अपने काम पर ध्यान देते हैं. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों से मिलवाएंगे, जो बढ़े हुए वजन के साथ भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं और लाखों की संख्या में लोग इन अभिनेत्रियों को पसंद करते हैं.

जरीन खान

जरीन खान ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से की थी. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले जरीन बहुत मोटी हुआ करती थीं. हालांकि अब भी वह वजनदार हैं लेकिन इसके बावजूद वह बेहद बोल्ड और खूबसूरत दिखती हैं. इन दिनों जरीन ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है पर सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके लाइमलाइट में रहती हैं.

मोनालिसा

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा बिग बॉस 10 में बतौर कंटेस्टेंट आकर मशहूर हुई थीं. आज वह कई टीवी शोज में काम कर रही हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं मोनालिसा भी हेल्दी होने के बावजूद बेहद खूबसूरत दिखती हैं. ज्यादा वजन होना मोनालिसा के लिए कभी अड़चन नहीं बना बल्कि दर्शक उन्हें ऐसे ही पसंद करते हैं.

नित्या मेनन

नित्या मेनन साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद अब नित्या हाल ही में स्पेस बैकग्राउंड पर बने फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आई हैं. जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं सेहतमंद होने के बाद भी नित्या बेहद खूबसूरत दिखती हैं और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पहली पसंद हैं.

विद्या बालन

फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में सिल्क स्मिता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन आज बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. इस फिल्म के लिए विद्या को नेशनल अवार्ड भी मिला था. वजन बढ़ने के कारण विद्या अक्सर महिला प्रधान फिल्मों में ही नजर आती हैं. हालांकि, बढ़े हुए वजन में भी वह काफी ग्लैमरस दिखती हैं और दर्शक उनके काम को काफी पसंद करते हैं.

हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी को फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से पहचान मिली थी. इसके बाद वह ‘बदला’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी फिल्मों में नजर आयीं, जिनमें उनके काम को दर्शकों ने खूब सराहा. हाल ही में हुमा एक वेब सीरीज ‘लैला’ में नजर आई हैं. बता दें, हुमा का का भी नाम बॉलीवुड की वजनदार अभिनेत्रियों में शामिल होता है, इसके बावजूद वह लोगों को पसंद आती हैं.

आम्रपाली दुबे

आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्री हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री की दीपिका पादुकोण हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में थोड़ी स्वस्थ लड़कियां ही नजर आती हैं. ऐसे में आम्रपाली वहां के दर्शकों की पहली पसंद हैं. वह भोजपुरी की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.